ऐ आसमान थोड़ा ऊंचा हो जा

Have confidence in yourself always. There is nothing you can't do. So why to worry from small miseries. Stand up and aim high. I just remembered few lines from speeches in my school-
"कौन कहता है कि आसमाँ में छेद नहीं हो सकता,
एक पत्थर तो तबियत से उछालो यारो।"

Here is my version:


मेरे उड़ने का जज़्बा देखना है तो,
ऐ आसमान थोड़ा ऊंचा हो जा।
मेरी रफ़्तार देखनी है तो देखो,
पर ऐ रोशनी थोड़ा तेज़ तो चल।
ऐ सूरज थोड़ा ज़ोर से जल,
तेरी चमक हल्की है मेरे सामने।
ऐ चन्दा तू थोड़ा और ठंडा हो जा,
तू तो मेरे दिमाग से ज़्यादा गरम है।
ऐ पानी कह दे अपने दरिया से,
मेरे दिल से गहरा होकर तो बताये।

3 comments: