देशवासिओं ज़रा इन्हें भी याद कर लीजियेगा ये है माननीय लाल बहादुर शास्त्री जी | शास्त्री जी का जन्म भी २ अक्टूबर १९०४ में ही हुआ था | हम आज़ादी के बाद से वाही इतिहास पढ़ रहे है जो कांग्रेस ने दिखाया इसलिए ही हम आज इन सरलता और सादगी की मूर्ति को शायद भूल गए | इन्होने ही जय जवान जय किसान का नारा दिया था | देशवासिओं पे शर्म है जो सिर्फ दिखाए हुए इतिहास के कारण किसी को याद करते है | मुझे तो गर्व है की मै आज माननीय शास्त्री जी को याद कर रहा हूँ प्रातः काल पर आप शायद अभी भी अँधेरे में सो रहे है | माननीय लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती पर एसे आदर्श स्वरुप को शत-शत नमन करता हूँ | जय हिंद जय भारत |
No comments:
Post a Comment